अमिताभ बच्चन और चित्रांगदा सिंह की जोड़ी सुधीर मिश्रा की फिल्म ह्यमेहरु न्निसाह्ण में तो नहीं बन सकी, लेकिन अब खबर है कि दोनों ऐक्टर्स रूमी जाफरी की अनाम थ्रिलर फिल्म में एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. बकौल रूमी, यह मेरी पहली थ्रिलर फिल्म है.
मैं बहुत खुश हूं कि अमित जी को मेरी फिल्म की स्टोरी पसंद आई. हालांकि फिल्म की शूटिंग उनकी डेट्स मिलने के हिसाब से ही शुरू होगी. दरअसल, बिग बी फिलहाल अपने पहले के कमिटमेंट्स- सुजीत सरकार की पीकू और दो टीवी शोज और अब्बास-मस्तान की एक फिल्म में बिजी हैं. बता दें कि चित्रांगदा और अमिताभ को पहले सुधीर की फिल्म मेहरु न्निसा के लिए एक साथ कास्ट किया गया था, लेकिन कुछ विवादों के चलते यह फिल्म शुरू नहीं हो सकी. इस फिल्म में अमिताभ और चित्रांगदा के अलावा ऋषि कपूर भी थे और फिल्म की शूटिंग लखनऊ में होनी थी.