मुंबई : दर्शकों की सराहना बटोरने के बाद कंगना राणावत अभिनीत फिल्म क्वीन अब जल्द ही तेलगू और तमिल भाषा में लोगों के सामने होगी. फिल्म का रीमेक बना रहे निर्देशक विकास बहल ने बताया कि वह खुश हैं कि इस फिल्म को नये वर्ग के दर्शक भी देख सकेंगे.
बहल ने एक बयान में कहा कि दुनिया के हर कोने में एक रानी है और ऐसे में हर जगह उसे दर्शक मिल जाएंगे. उन्होंने कहा, आश्चर्यजनक है कि बुसान फिल्मोत्सव में बहुत से लोगों ने हमसे पूछा कि क्या यह कोरियाई फिल्म है. उसी समय मेरे दिमाग में आया कि यह एक वैश्विक कहानी हो सकती है. और इसके बाद कई निर्माताओं ने हमसे संपर्क किया जिसके बाद हम रीमेक बना रहे हैं.
कंगना राणावत, राजकुमार यादव और लीजा हेडन सहित अन्य कलाकारों के अभिनय से सजी क्वीन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. आलोचकों ने भी फिल्म की सराहना की थी.