मुंबई : बॉलीवुड की नवोदित निर्देशक और जावेद अख्तर की सुपुत्री जोया अख्तर की नयी फिल्म दिल धड़कने दो के लिये प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और फरहान अख्तर 90 दिनों तक जहाज पर रहने जा रहे हैं. वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म लक बाइ चांस से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाली जोया अख्तर अब दिल धड़कने दो फिल्म बनाने जा रही है.
चर्चा है कि जोया की यह फिल्म भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जहाज में की जायेगी. बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग 17 मई से स्पेन में शुरू होगी, जहां 90 दिनों तक कलाकारों को जहाज पर रहना होगा. जोया ने पूरी प्लानिंग कर ली है और वे 13 मई को अपने कलाकारों के साथ स्पेन जा रही हैं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह की बड़ी बहन की भूमिका निभाती नजर आ सकती है.