सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का गॉड फादर कहा जाता है. उन्होंने कई लोगों को इंडस्ट्री में मौका दिया है. सलमान हमेशा किसी की भी मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए एक संस्था बीइंग ह्यूमन (Being Human) बनाई है, जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती है. लेकिन अब उनके इस संस्था पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि सलमान के बीइंग ह्यूमन ने मुंबई महानगर पालिका (BMC) के साथ वादाखिलाफी की है.
BMC ने सलमान के बीइंग ह्यूमन संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक BMC ने संस्था को एक अहम काम सौंपा था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2016 में बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 199 डायलसिस यूनिट लगाने का प्रोजेक्ट बनाया था. जिसमें से 24 यूनिट पाली इलाके में लगाने की की जिम्मेदारी बीइंग ह्यूमन को सौंपी गई थी.
लेकिन वक्त के अंदर यह फाउंडेशन अपना काम पूरा नहीं कर पाई है. इसी कारण BMC ने सलमान की इस संस्था के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही इस प्रोजेक्ट के लिए बीइंग ह्यूमन ने जो भी राशि जमा की थी, वह भी जब्त कर ली गई है.
उधर, बीइंग ह्यूमन की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि, उन्होंने BMC के साथ किसी भीत तरह का कोई भी आधिकारिक करार नहीं किया था. किसी भी काम को शुरू करने से पहले कई और प्रोजेक्ट्स भी देखने पड़ते हैं. फिलहाल प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है, जिसकी वजह से देरी हुई.