अनुष्का शर्मा अब डरावनी परी बन गई हैं. मस्तीखोर भूतनी के बाद अब उन्होंने दर्शकों को डराने का जिम्मा उठाया है. अनुष्का की आनेवाली फिल्म परी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर में उन्हें देखकर आप उनके बदले हुए रूप का अंदाजा नहीं लगा सकते. उनका यह खौफनाक रूप दर्शकों को इस साल होली के मौके पर पर्दे पर दिखेगा. कभी वे भयानक हो जाती हैं तो कभी डरी-सहमी सी. कभी उनकी रूप वीभत्स हो जाता है तो कभी रूह कंपाने वाली. अनुष्का के इस ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ परमब्रता चटर्जी लीड रोल में नजर आयेंगे. परमब्रता चटर्जी विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ से चर्चा में आये थे. हाल ही में एक टीजर जारी कर कहा गया था जिसमें इस होली पर प्ले सेफ़ रहने को कहा गया था, लेकिन रंगों से नहीं बल्कि अनुष्का के इस किरदार से जो अपना रौद्र रूप दिखा रही है.
विराट कोहली संग शादी के बाद अनुष्का ही यह पहली फिल्म होगी. बेडियों में जकड़ती और छोटे बच्चे की दूध के बोतल में खून भर कर पीती इस डरावनी परी की ये कहानी है. परी में रिताभरी चक्रवती और रजत कपूर ने भी काम किया है. यह अनुष्का की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है और अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी तीसरी फिल्म भी. परी के पहले भी तीन टीजर जारी किये जा चुके हैं.
गौरतलब है कि परी के अलावा अनुष्का, शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ और रणबीर कपूर के साथ दत्त बायोपिक में भी नजर आनेवाली हैं. ‘परी’ 2 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.