मुंबई: ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी की बीवी मेहरूनीसां का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की काफी तारीफ हो रही है. उनकी एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है. पद्मावत को बाक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिल रही है. इस फिल्म के बाद अदिति राव हैदरी के लिए दूसरी गुडन्यूज मिली है. वे मणिरत्नम की अगली फिल्म में नजर आयेंगी. मणिरत्नम ने उन्हें अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका रणवीर सिंह ने निभाया है. अदिति के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है.
‘पद्मावत’ के बाद अब अदिति की झोली में एक और फिल्म आ गिरी है. अदिति राव हैदरी दूसरी बार मणिरत्नम के साथ नजर आनेवाली हैं. इससे पहले वे साल 2017 में मणिरत्नम की फिल्म ‘काटरू वेलईदई’ में नजर आई थीं. इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था.
यहां भी पढ़ें: रणवीर सिंह के बारे में पहली बार बोले भंसाली, बताया क्यों बनाया खिलजी…
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,’ काटरू वेलईदई के बाद एकबार फिर मणिरत्नम ने अदिति राव हैदरी को साइन किया है. अपनी नयी मल्टीस्टारर फिल्म के लिए. एकबार फिर दोनों का बेहतरीन काम देखने को मिलेगा.’
After #KaatruVeliyidai , @aditiraohydari signs one more Ace Dir #ManiRatnam movie.. His new Multi-starer.. One can expect some quality work from their collaboration again.. 👍 pic.twitter.com/KzxErC2oEv
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 1, 2018
वहीं इस बात का भी खुलासा हो चुका है की मेहरूनिसां के किरदार के लिए अदिति का नाम जया बच्चन ने संजय लीला भंसाली को सुझाया था. अदिति का कहना है कि वो इस बात से बेहद खुश हैं कि जया बच्चन ने ‘पद्मावत’ के लिए भंसाली से उनके नाम की सिफारिश की थी.
हैदरी ने अपने एक बयान में कहा था, बड़ा अद्भुत लगा कि उन्होंने (जया बच्चन) मेरे नाम का सुझाव दिया. फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कभी इस प्रकार का कोई सपोर्ट नहीं रहा. इसके अलावा, जिन लोगों से मैं प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं, यदि वे मेरे लिए खड़े होते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं और मेरी प्रशंसा करते हैं यह बहुत बड़ी बात है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मालूम है कि बच्चन ने क्यों उनके नाम का सुझाव दिया तो उन्होंने कहा, जब आपको आशीर्वाद मिलता है तो आप प्रश्न नहीं करते. उन्होंने संजय सर को कारण बताया होगा लेकिन मैंने कहीं पढ़ा कि उन्होंने कहा कि मेरी आंखों में पवित्रता है और चेहरे में नूर है.