मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अब गीतकार भी बन गए हैं. एक अभिनेता और स्टोरी राइटर के तौर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद सलमान अब गीतकार के तौर पर नयी परी के लिए मैदान में उतर चुके हैं. सलमान ने यह गाना अनीस बाज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ के लिए लिखा है.
संगीत बॉलीवुड के सबसे युवा म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल ने दिया है्. मुच्छल का नाम सबसे युवा भारतीय कम्पोजर के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. बताया जाता है कि सलमान ने पलाश मुच्छल की प्रतिभा से प्रभावित होकर इस गाने को लिखा. पलाश ने भी इस खबर की. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में पलाश ने कहा, ‘हां, मैंने नो एंट्री में एंट्री का एक गाना कम्पोज किया है, जिसे सलमान सर ने लिखा है. पलाश की बहन पलक ने सलमान के लिखे गाने को गाया है.