28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भाग मिल्खा भाग’ को सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. आनंद गांधी की ‘शिप ऑफ थीसियस’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित ‘भाग मिल्खा भाग’ को सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया. एक असामान्य फोटोग्राफर, जैन मुनि और स्टॉक ब्रोकर पर आधारित फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. आनंद गांधी की ‘शिप ऑफ थीसियस’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित ‘भाग मिल्खा भाग’ को सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया.

एक असामान्य फोटोग्राफर, जैन मुनि और स्टॉक ब्रोकर पर आधारित फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ के लिए पुरस्कार के तौर पर एक स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपये नगद प्रदान किए गए. दिवंगत वकील शाहिद आजमी की जिंदगी पर बनी हिंदी फिल्म ‘शाहिद’ के लिए हंसल मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. उनको स्वर्ण कमल और ढाई लाख रुपये प्रदान किए गए. इसी फिल्म के लिए राजकुमार राव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. उन्हें रजत कमल और 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया.

मेहता ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने बेहतर ढंग से कहानी प्रस्तुत करने का प्रयास किया और जब आपके प्रयास इस तरह से स्वीकर किया जाता है तो इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि होती है. शाहिद एक चुनौतीपूर्ण फिल्म थी और यह उस वक्त बनी जब देश बडे पैमाने पर ध्रुवीकरण के दौर से गुजर रहा है. ऐसे समय में इस तरह की कहानी को कहना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है.’’

कार्यक्रम का आगाज सबसे पहले फिल्म लेखन के पुरस्कारों के वितरण के साथ हुआ. इस श्रेणी में फिल्म पत्रकार नंदगोपाल की पुस्तक सिनेमा गा सिनेमा को फिल्म पर सर्वश्रेष्ठ किताब का पुरस्कार (स्वर्ण कमल 75,000 नगद रुपए) मिला. सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वर्ण कमल 75,000 नगद रुपए) अलका साहनी को प्रदान किया गया.कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और निर्णायक दल के सदस्य मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव कर रहीं थीं.

फीचर फिल्म श्रेणी में कुल 22 उप श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए. सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जौली एलएलबी (रजत कमल 1,00,000 नगद रुपए) को दिया गया. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए स्वयं फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर मौजूद थे. इसी फिल्म के लिए अभिनेता सौरभ शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार (रजत कमल 50,000 नगद रुपए) मिला.

सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार (स्वर्ण कमल 2,00,000 नगद रुपए) भाग मिल्खा भाग को मिला जिसे फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने प्रणव मुखर्जी से प्राप्त किया. इसी फिल्म के लिए गणोश आचार्य को ‘हवन करेंगे’ गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक (रजत कमल 50,000 नगद रुपए) का पुरस्कार प्रदान किया गया.

फिल्म शाहिद के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हंसल मेहता (स्वर्ण कमल 2,50,000 नगद रुपए) को दिया गया. इसी फिल्म के लिए अभिनेता राज कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार (रजत कमल 50,000 नगद रुपए) मिला. राजकुमार को यह पुरस्कार मलयालम फिल्म पेरारियातवर के अभिनेता सूरज वेंजारामुडु के साथ संयुक्त रुप से मिला.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार :रजत कमल तथा 50,000 नगद रुपये: गीतांजलि थापा को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्रियों के लिए मराठी फिल्म अस्तु की अमृता सुभाष और हिंग्लिश फिल्म शिप ऑफ थीसियस की एइदा एल काशेफ को मिला. हिंग्लिश फिल्म शिप ऑफ थीसियस को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार (स्वर्ण कमल तथा 2,50,000 नगद रुपये) मिला. बाल कलाकारों में मराठी फिल्म फैंड्री के सोमनाथ को सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार (रजत कमल तथा 50,000 नगद रुपये) प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म ‘कफल’ रही.

समारोह में दोनों सर्वश्रेष्ठ गायकों (पुरुष-महिला) रुपांकर (बंगाली) और बेला शिंदे (मराठी) ने अपने पुरस्कार विजित गानों की प्रस्तुति दी. प्रणब मुखर्जी को रुपांकर के बंगाली गाने का आनंद लेते देखा गया.गैर फीचर श्रेणी में 22 उपश्रेणियों में पुरस्कार दिए गए. समारोह में रितेश देशमुख एवं अमजद अली खां भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें