नयी दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ का ऑफिशियल ट्रेलर लांच हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री पत्रलेखा लीड रोल में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आयेगी. यह एक ट्रेजडी है. फिल्म काफी इमोशंस से भरा हुआ है.
‘सिटी लाइट्स’ राजस्थान की पृष्ठभूमि से मुंबई की पहुंची एक राजस्थानी जोड़े की कहानी है. राजस्थान में खुशी से जिंदगी जी रहे इस जोड़े को भाग्य की मजबूरी के आगे फैसला लेना पड़ता है और वे मजबूरी में मुंबई जाने का फैसला करते हैं, जहां उन्हें जिंदगी में कई समझौते भी करने पड़ते हैं.फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी अपनी पत्नी और बच्ची को एक बेहतर जिंदगी देने की भरपूर कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है. शाहिद के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता राजकुमार राव और निर्देशक हंसल मेहता साथ आए हैं. ‘सिटी लाइट्स’ 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राजकुमार राव ‘डॉली की डोली में सोनम कपूर के साथ भी काम कर रहे हैं.