मुंबईः सनी लियोन का सपना पूरा होने वाला है. सनी सलमान की हिरोईन बनकर नो एंट्री में एंट्री मार सकती है. अगर सूत्रों की मानें तो अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री में एंट्री के लिए सनी का चयन किया गया है.इस फिल्म में सलमान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरी दस हीरोइन के होने की खबर है जिनमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली के नाम भी सामने आ रहे है. इस फिल्म में सनी लियोन और एली अवराम के साथ दिखने की चर्चा भी जोरों पर है.
हाल ही में ‘रागिनी एमएमएस 2’ की सफलता के बाद सनी लियोन का बॉलीवुड में कद बड़ा है. निर्माता चाहते है कि इस फिल्म से सनी का नाम जुड़े जिससे फिल्म का प्रचार मजबूत होगा. अनीस भी सनी को फिल्म में लेना चाहते हैं. हालांकि अनीस इस विषय सलमान से बातचीत करने के बाद ही फैसला लेंगे. लेकिन सूत्र बताते है कि फिल्म में सनी और एली अवराम के होने की संभावना अधिक है. सलमान इन दोनों से प्रभावित है और सनी ने बिग बॉस शो के दौरान सलमान के साथ काम करने की इच्छा जतायी थी.