28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेलबर्न : अमिताभ ने भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया

मेलबर्न : मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का आज बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने विक्टोरिया के पर्यटन मंत्री लुई आशेर और फेस्टिवल के निर्देशक मितु भौमिक लैंग की मौजूदगी में शुभारंभ किया. इस अवसर पर बच्चन की ‘शोले थ्री डी’ फिल्म का प्रदर्शन किया गया. ग्यारह दिन लंबे इस महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा खचा-खच भरे […]

मेलबर्न : मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव का आज बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने विक्टोरिया के पर्यटन मंत्री लुई आशेर और फेस्टिवल के निर्देशक मितु भौमिक लैंग की मौजूदगी में शुभारंभ किया. इस अवसर पर बच्चन की ‘शोले थ्री डी’ फिल्म का प्रदर्शन किया गया. ग्यारह दिन लंबे इस महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा खचा-खच भरे संवाददाता सम्मेलन हुई.

बच्चन ने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि मेलबर्न इस महोत्सव को आयोजित कर रहा है. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’ इंटरनेशनल स्क्रीन आइकॉन पुरस्कार देने के लिए 71 वर्षीय अभिनेता ने विक्टोरिया सरकार का शुक्रिया अदा किया. यह पुरस्कार आधिकारिक तौर पर उन्हें कल एक समारोह में दिया जाएगा.

बच्चन ने कहा, ‘‘सचमुच में मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मुङो यह पुरस्कार देने का फैसला किया. मैं महसूस करता हूं कि मैं इसके लिए कम योग्य हूं लेकिन यह आपका प्यार है.

उन्होंने कहा कि सिनेमा ऐसा माध्यम है जो सभी तरह के जाति, रंग या धर्म के भेदभावों से परे है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक सी फिल्मों का आनंद लेते हैं, एक से चुटकलों पर हंसते हैं और एक से गाने गाते हैं. हम एक सी भावनाओं का आनंद लेते हैं.’’ उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत कम ऐसे संस्थान बचे हैं जो इस तरह का एकीकरण लाते हैं.

बच्चन ने कहा, ‘‘ यह देखकर अच्छा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस माध्यम का इस्तेमाल दो संस्कृतियों, समुदायों को साथ लाने और दोस्ती को मजबूत बनाने में किया. यह न केवल वाणिज्य क्षेत्र में हुआ है बल्कि हमारी संस्कृति, हमारे छात्रों और हस्तियों के आदान प्रदान में भी हुआ है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें