हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री के चिरंजीवी को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पडा, जब एक युवक ने उनके मतदाताओं की लंबी कतार को नजरअंदाज कर सबसे पहले वोट डालने के लिए बढ़ने का विरोध किया, लिहाजा उन्हें कतार में सबसे पीछे खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करना पडा. चिरंजीवी अपने परिवार के साथ यहां के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आए थे. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी थी, लेकिन वह कतार के एक तरफ से सबसे आगे निकल गए.
इसपर एक नाराज युवक ने उन्हें टोका और पूछा कि वह सबसे पहले वोट कैसे डाल सकते हैं, जबकि बाकी लोग एक डेढ़ घंटे से अपनी बारी के इंतजार में कतार बांधे खडे हैं. युवक का सवाल था, आप आज के दिन अपने लिए खास बर्ताव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
एक वरिष्ठ नागरिक ने भी जोर से बोलते हुए शिकायत की, बहुत नाइंसाफी है. चिरंजीवी जो आंध्र प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हैं, मतदाताओं के विरोध को देखते हुए कतार में सबसे पीछे जाकर खड़े हो गए. वहां मौजूद लोगों ने युवक के विरोध को सही ठहराया. मंत्री ने बाद में दावा किया कि वह यह पता करने मतदान केंद्र के भीतर जा रहे थे कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं.
मतदान केंद्र पर मौजूद मीडिया के लोगों ने जब मंत्री को घेरकर इस बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने कहा, मैं इस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो कानून का उल्लंघन करे. मैं लोकतंत्र का सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं.