मुंबई : जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाले हैं. टि्वटर पर इस समय टाइगर को लेकर काफी जोक्स चल रहे हैं. जोक्स कुछ उनके लुक पर तो कुछ नाम पर.
एक जॉक्स में कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ को किसी भी फिल्म में पीटा या मारा नहीं जा सकेगा क्योंकि यह तो एनिमल राइट्स के खिलाफ होगा. किसी ने तो उन्हें करीना कपूर का मेल वर्जन तक कह दिया. टाइगर श्राफ, शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रहे है. यह फिल्म 23 मई को प्रदर्शित होगी.