टैम्पा बे: फरहान अख्तर अभिनीत ‘भाग मिल्खा भाग’ ने 15वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित पांच बडे पुरस्कार अपने नाम किए.अख्तर (40) ने इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया. दीपिका पादुकोण (28) को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. उन्हें इस श्रेणी में तीन फिल्मों में लिए नामांकित किया गया था.
पूर्व धावक मिल्खा सिंह भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ उनके जीवन पर आधारित है.सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिलने के बाद मेहरा ने मिल्खा सिंह का धन्यवाद किया और कहा, ‘‘मैं इसका हकदार नहीं हूं.’’ मिल्खा सिंह ने कहा, ‘‘मुझे यहां लाने और सम्मान देने के लिए मैं आईफा का धन्यवाद करता हूं. मैं जिंदगी में तीन चार बार रोया हूं. जबकभी मैंने फिल्म देखी तो रोया. जब मैं यहां बैठा था तो फिल्म को मिले प्यार और पहचान को देखकर मेरी आंखों में आंसू थे.’’ भाग मिल्खा भाग’ ने सर्वश्रेष्ठ कहानी की श्रेणी में पुरस्कार जीता. इसके अलावा फिल्म की अभिनेत्री दिव्या दत्ता को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. फिल्म में उन्होंने मिल्खा की बहन का किरदार निभाया है.