वारसा:अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए वे पोलैंड में हैं. पोलैंड सलमान को भा गया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद खूबसूरत जगह हैं और वारसा शहर मेरे सपनों की जगह हैं.
वारसा शहर के दर्शनीय स्थलों पर मोहित सलमान ने कहा कि वह तनावमुक्त होने के लिए यहां अक्सर आना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि ‘फिल्म पूरी करने के लिए मैं वारसा आया हूं.
फिल्म को लेकर सलमान सकारात्मक हैं और वह महसूस करते हैं कि इस फिल्म में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने का माद्दा है. फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है. यहां शूटिंग करने के उनके निर्णय से नाडियाडवाला भी सतुंष्ट हैं.