तांप बे : अभिनेता गोविंदा का मानना है कि आजकल फिल्म इंडस्टरी में आ रहे नए कलाकार ज्यादा मेहनती हैं. आइफा समारोह में यहां भाग लेने आए गोविंदा ने अपने चिरपरिचित हंसमुख अंदाज में कहा, ‘‘रणवीर सिंह, वरुण धवन और अन्य नवोदित कलाकार कहीं ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. हमने कभी इतना परिश्रम नहीं किया. हमारे समय में हम केवल कलाकार हुआ करते थे, न कि पहलवान.’’ पचास वर्षीय गोविंदा ने 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका :गोविंदा: कहना है कि अपने दिनों में उनका पूरा ध्यान अदाकारी को छोडकर किसी और बात पर नहीं होता था. उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा लगता है जब लोग मेरे काम की प्रशंसा करते हैं, उसे पसंद करते हैं.’’
गोविंदा ने फिल्म जगत में ‘कुली नंबर वन’, ‘राजा बाबू’ जैसी कॉमेडी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मनोरंजक सिनेमा करना चाहता था. इसका ये मतलब नहीं कि मैं सिर्फ कॉमेडी फिल्में ही करुं. पिछले कुछ सालों में इस तरह :कॉमेडी: की फिल्मों ने बहुत कमाई की है इसलिए ये फिल्म उद्योग के लिए भी अच्छा है.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सेक्स-कॉमेडी फिल्म में काम करना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी बीवी सुनीता से पूछना होगा. वरना मुझे कोई एतराज नहीं. वैसे भी कॉमेडी सिर्फ कॉमेडी होती है.’’गोविंदा ने कई नंबर वन शीर्षक की फिल्मों में काम किया है लेकिन वे खुद कभी भी नंबर वन की दौड में शामिल नहीं हुए. गोविंदा ने कहा, ‘‘मैं नंबरों के खेल में विश्वास नहीं रखता बल्कि अपने काम को अच्छे से करने में यकीन करता हूं.’’