तंपा बे : फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपडा का मानना है कि भारत में लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरुरत है और उन्हें लडकी को बोझ नहीं समझना चाहिए. आईफा समारोह के तीसरे दिन ‘गर्ल राइजिंग प्रोजेक्ट’ सत्र में भाग लेने के दौरान ने प्रियंका ने अपनी भावना प्रकट की. इस अवसर पर मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी भी मौजूद थी.
प्रियंका ने कहा ‘‘मैंने सुना है कि लडकियों को शिक्षा नहीं दी जाती है क्योंकि वह दूसरे परिवार :शादी के बाद: चली जाती हैं. एक लडके को पढाया जाता है क्योंकि वह परिवार के लिए कमाता है. यह डरावना है. मुझे लगता है कि भारत में लोगों की मानसिकता बदलनी चाहिए कि लडकी बोझ नहीं है.’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुङो यह चुनने का मौका मिला कि मुङो क्या करना है या नहीं करना है. हम सभी को एक लडकी के भविष्य का समर्थन करना चाहिए.’’ 31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि नामी-गिरामी हस्तियों को अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालना चाहिए और समाज के लिए कुछ करना चाहिए.