थांपाबे, अमेरिका: सात साल के अंतराल के बाद ‘अभिनय चक्र’ से अपने होम बैनर मंगल तारा फिल्म्स में फिर से जान फूंकने के लिए तैयार अभिनेता गोविंदा को उम्मीद है कि सभी लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां आइफा में अपनी फिल्म के पहले प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित हूं. यह एक बहुत बडा मंच है. यह एक विशेष और मनोरंजक फिल्म है. ’’ गोविंदा ने इससे पहले 2005 में ‘सुख’ का निर्माण किया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह कोई जादू नहीं कर पायी थी.
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे होम प्रोडक्शन मंगल तारा की फिल्म है और मैं यहां उसके पहले प्रदर्शन के लिए हूं और मुङो उम्मीद है कि सभी लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे. मैं उसमें पुलिसवाला हूं. ’’ फिल्म का निर्देशन दीपांकर सेनापति ने किया है. यह अगस्त में रिलीज होगी.