मुंबई: युवा माडल से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार बालीवुड अभिनेता इंदर कुमार सर्राफ को आज एक स्थानीय अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
गौरतलब है कि अभिनेता ने फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर 23 वर्षीय मॉडल से बलात्कार किया था. 40 वर्षीय अभिनेता को बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने कहा कि सर्राफ को कल उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब उसकी महिला मित्र एवं पीडिता ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने बुधवार की रात को उपनगरीय अंधेरी में अपार्टमेंट में उसका यौन उत्पीडन किया था. पुलिस के अनुसार यह माडल गुरुवार और शुक्रवार की रात इसके चंगुल से निकल भागी थी.