28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी वन बेडरूम अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान खान, जानें क्‍यों कहा- बोरिंग लाईफ

नयी दिल्ली: हाल ही में सलमान खान ने अपनी लाईफ के बारे दिलचस्‍प बातें शेयर की. उन्‍होंने अपनी बातचीत में इस ओर इशारा किया कि बाहर से उनकी लाईफ जितनी आसान दिखती है, वास्‍तव में ऐसा है नहीं. दबंग खान ने बताया, उन्होंने बोरिंग लेकिन कडी मेहनत वाली जिंदगी जी है, जो मीडिया में उनको […]

नयी दिल्ली: हाल ही में सलमान खान ने अपनी लाईफ के बारे दिलचस्‍प बातें शेयर की. उन्‍होंने अपनी बातचीत में इस ओर इशारा किया कि बाहर से उनकी लाईफ जितनी आसान दिखती है, वास्‍तव में ऐसा है नहीं. दबंग खान ने बताया, उन्होंने बोरिंग लेकिन कडी मेहनत वाली जिंदगी जी है, जो मीडिया में उनको लेकर बनी धारणा के विपरीत है. बता दें कि सलमान ने लगातार शूटिंग और ट्रेवलिंग के संदर्भ में अपने काम को बोरिंग कहा.

अभिनेता ने कहा कि वह अब भी एक कमरे के अपार्टमेंट में रहते हैं और प्रेस में उनके बारे में चलने वाली कुछ स्टोरी से वास्तव में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. एचटी लीडरशिप समिट के दौरान उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से मैंने सबसे बोरिंग जिंदगी जी है.

‘सुल्‍तान’ अभिनेता ने कहा,’ आइए और मेरी जिंदगी जीकर देखिए, एक दिन आप इसे व्यस्तताओं से भरा हुआ और वास्तव में बोरिंग पाएंगे…मैं साढे पंद्रह साल की उम्र से हम दिल दे चुके सनम , बीवी नंबर 1 , कुछ कुछ होता है तक 24-24 घंटे काम कर चुका हूं. मैंने पूरी जिंदगी काम की है.

उन्होंने कहा, आप मेरे बारे में जो भी सुनते हैं, (मेरे ख्याल से) कई लोगों को कई दुकानें चलानी होती हैं. इसलिए मेरे बारे में आपने (पत्रकारों ने) जो भी लिखा है, सही है…मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं। मैं एक कमरे के अपार्टमेंट में रहता हूं. मैंने एक अच्छे, मेहनती व्यक्ति की जिंदगी जी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें