20 साल पाले 1997 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘टाइटैनिक’ एक बार फिर रिलीज होने जा रही है. अब इसे 2डी और 3डी में रिलीज किया जायेगा. इस रोमांटिक फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने लीड रोल निभाया था. लगभग 1333 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरन थे. इस फिल्म को 70वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 14 नॉमिनेशन मिले थे.
बता दें कि साल 1912 की दुखद हादसे की बैकग्राउंड पर बनी फिल्म ‘टाइटैनिक’ में जैक-रोज की जोड़ी आज भी दर्शकों के जेहन में हैं. जैक बने लियोनार्डो डिकैप्रियो और रोज बनीं केट विंसलेट रातोंरात स्टार बन गये थे. आज भी सबसे पसंदीदा स्क्रीन कपल के तौर पर इनकी चर्चा होती है.
गौरतलब है कि 14-15 अप्रैल 1912 को रात 11 बजकर 40 मिनट पर टाइटैनिक बर्फ के विशाल टुकड़े से टकराया था. इसके ढाई घंटे बाद ही ये जहाज समुद्र में दफन हो गया था. इस पर लगभग 2,224 यात्री सवार थे. जिनमें से 1,500 से ज्यादा यात्री मारे गए थे.
Never let go. For a limited time only relive the magic of #Titanic in stunning @Dolby Vison HDR exclusively at @AMCTheatres starting 12/1.
Get your tickets: https://t.co/B77VP6mg47 pic.twitter.com/66Ikiart42
— Titanic (@TitanicMovie) November 15, 2017
बताते चलें कि फिल्म को 2 जुलाई, 1997 में रिलीज होनेवाली थी, लेकिन देरियों के चलते ये फिल्म 11 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई. उस समय ज्यादातर फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना था कि टाइटैनिक फ्लॉप रहेगी और फॉक्स और पैरामाउंट दोनों कंपनियों को ले डूबेगी. लेकिन इस फिल्म ने सभी अनुमानों को झूठा साबित कर दिया. यह फिल्म उस समय तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.