नयी दिल्ली : नवोदित अभिनेता तनुज विरमानी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘पुरानी जींस’ में दिखने वाले हैं. अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरमानी का कहना है कि वे बॉलीवुड में अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त हैं.तनुज की बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘लव-यू-सोनियो’ थी जो असफल रही थी. इसलिए 35 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पुरानी जींस’ में मुश्किल भूमिका निभाने का निर्णय किया. तनुज का कहना है कि उनकी पहली ही फिल्म असफल रही थी ऐसे में उनकी मां रति अग्निहोत्री ने उन्हें धैर्य रखना सिखाया. रति अग्निहोत्री बीते जमाने की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रही हैं.
तनुज ने बताया, ‘‘फिल्म नगरी में आगे बढने के लिए यह बेहद जरुरी है. कभी कभी ऐसा भी वक्त आता है जब लंबे समय तक कुछ अच्छा नहीं हो पाता है. ऐसे में आपको धैर्य बनाए रखना होता है और कडी मेहनत करते रहना पडता है.’’ ‘पुरानी जींस’ का निर्देशन तनुश्री चटर्जी बासु ने किया है. यह फिल्म आज के जमाने की फिल्म है जिसमें तनुज एक नाखुश इन्वेस्टमेंट बैंकर की भूमिका निभा रहे हैं.फिल्म में कई नए चेहरे हैं. यह फिल्म एक मई को रिलीज होने वाली है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसे व्यक्ति की जीवन यात्र की कहानी है जो न्यूयार्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करता है. वह काफी नाखुश रहता है. फिल्म के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने भी अपने जीवन में ऐसे कई निर्णय किए हैं जो अच्छे नहीं थे.’’