मुंबई: फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने उस खबर को गलत बताया है जिसमें कहा गया था कि वे अक्षय कुमार के हरी ओम प्रोडक्शन के अन्तर्गत आने वाली फिल्म ‘मुबारकन’ के लिए काम कर रहे हैं. चर्चा थी कि अक्षय कुमार ने वीडियो जॉकी से अभिनेता बने 29 वर्षीय खुराना को इस हास्य फिल्म के लिए चुना है. अश्वनी यार्दे इस फिल्म में सह निर्माता हैं.
विक्की डोनर के अभिनेता ने एक बयान जारी कर बताया कि अक्षय कुमार की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना को लिए जाने संबंधी रिपोर्ट में कोई सच्चाई नही है. आयुष्मान को अंतिम बार फिल्म ‘बेवकूफियां’ में देखा गया था.