मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक आशुतोष राणा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 10 नवंबर 1967 में हुआ था. पर्दे पर कड़क और रौबदार नजर आनेवाले आशुतोष राणा दिल के बेहद साफ और संस्कारी इंसान है. पिछले काफी सालों से लोग उनकी अदाकारी के कायल है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब गुस्से में फिल्मकार महेश भट्ट ने उन्हें सेट से बाहर निकलवा दिया था.
एक इंटरव्यू में आशुतोष राणा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाश था,’ मुझे फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से मिलने के लिए कहा गया. मैं भट्ट जी से मिलने गया और हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार उनके पांव छू लिये. लेकिन मेरे पाव छूते ही वे भड़क उठे, क्योकि उन्हें पैर छूनेवालों से नफरत थी.’
‘दुश्मन’ अभिनेता ने आगे बताया,’ उन्होंने (महेश भट्ट) ने मुझे सेट से बाहर निकलवा दिया. वे अपने सहायक निर्देशकों से भी काफी गुस्सा हुए कि उन्होंने मुझे फिल्म के सेट पर कैसे घुसने दिया.’ आशुतोष बताते हैं कि उन्होंने इतने अपमान के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और जब भी महेश भट्ट कहीं दिखते या मिलते वे तुरंत जाकर उनके पैर छू लेते और वो फिर गुस्सा हो जाते.
आशुतोष ने बताया, ‘आखिर एक महेश भट्ट ने मुझसे पूछ ही लिया कि तुम मेरे पैर क्यों छूते हो, जब की मुझे इससे नफरत है. मैंने कहा कि बड़ों के पैर छूना मेरे संस्कार है, जिसे मैं छोड़ नहीं सकता. मेरी इस बात का सुनकर महेश भट्ट ने मुझे गले लगा लिया और टीवी सीरीयल ‘स्वाभिमान’ में मुझे पहला दिया, जिसमें मेरा रोल एक गुंडे का था. इसके बाद मैंने महेश भट्ट के साथ कई फिल्मों में काम किया जिसमें जख्म, दुश्मन जैसी फिल्में शामिल है.