मुंबई: अदाकारा आलिया भट्ट ने कहा है कि उनकी मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट उनके काम की आलोचना करते हैं और वे उनके प्रशंसकों में से नहीं हैं.आलिया ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों मेरे काम को लेकर आलोचनात्मक हैं. मेरे पापा शानदार फिल्मकार हैं और मां एक अदाकारा हैं. दोनों की अपनी-अपनी राय है लेकिन वे मेरी कभी सराहना नहीं करते.’’
आलिया ने कहा कि उनकी अदाकारा-निर्देशक मां सोनी राजदान ने उनके करियर में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आलिया ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे करियर में बडी भूमिका निभाई है. वह सुनिश्चित करती हैं कि मैं स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक भोजन करुं..मेरे भोजन और अन्य चीजों पर भी नजर रखती हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह अपनी अदाकारा-फिल्मकार सौतेली बहन पूजा भट्ट के साथ काम करना चाहेंगी.