मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर महा कमीने बनने वाले हैं. दरअसल खबर है कि शाहिद कपूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘महा कमीने’ में काम कर रहे हैं. महा कमीने वर्ष 2009 में आई फिल्म ‘कमीने’ का सीक्वल है.
सूत्र ने अनुसार, इस फिल्म में काम करने के लिए शाहिद ने हामी भर दी है. खबर है कि विशाल भारद्वाज इस समय फिल्म हैदर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, इरफान खान, केके और तब्बू प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे.