बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान का बर्थडे उनके चाहनेवालों के लिए भी खास होता है. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर घंटों खड़े रहते हैं. वैसे शाहरुख भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और बर्थर्ड के दिन अपने चाहनेवालों की शुभकामनायें स्वीकार करने के लिए ‘मन्नत’ की छत पर आ ही जाते हैं.
अपने 25 साल के करियर में शाहरुख ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी है, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. लगातार 18 घंटे काम किया है और कई दूसरे इवेंट्स का भी हिस्सा रहे हैं. शाहरुख मेहनत करने में विश्वास रखते हैं. शाहरुख अपने पर्सनल लाईफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाईफ में भी काफी सुलझे हुए इंसान हैं.
किंग खान अपने काम को लेकर जितने सक्रिय रहते हैं, अपनी फैमिली को भी शिकायत का मौका नहीं देते. कभी पत्नी गौरी के साथ किसी इवेंट में नजर आते हैं तो कभी अबराम संग मस्ती करते नजर आते हैं. कभी बेटी सुहाना और बेटे आर्यन को को लेकर एक केयरिंग डैड के तौर पर नजर आते हैं. शाहरुख कई बार अपने बयान में कह चुके हैं उनके लिए उनकी फैमिली सबसे पहले है. शायद इसीलिए शाहरुख ‘बॉलीवुड के किंग’ हैं.
शाहरुख अपना जन्मदिन मीडियावालों साथ भी मनाना नहीं भूलते. खबर है कि शाहरुख आज मीडियावालों के साथ एक फाइव स्टार हौटल में अपना बर्थडे मनायेंगे. इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है इस खास मौके पर उनकी पत्नी गौरी खान एक स्पेशल ग्रैंड पार्टी का आयोजन करनेवाली हैं, जिसमें इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है.
वहीं शाहरुख की बात करें तो अपने बर्थडे पर वे सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘इत्तेफाक’ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं. शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है. शाहरुख इनदिनों इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में भी नजर आ रहे हैं.
आगे क्या करेंगे शाहरुख ?
अपने 25 साल के करियर में कई सफल फिल्में देने के बाद अब उम्र का 50 आंकड़ा पार कर चुके शाहरुख कुद अलग करना चाहते हैं. उसकी का नतीजा है कि लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बीच शाहरुख ने बड़ा एक्सपेरीमेंट किया है. उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्म में बौने का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी है.
इस बात से सभी वाकिफ है कि आनंद एल रॉय को देसी अंदाज वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है. ऐसे में किंग खान ने कुछ अलग करने की चाहत में फिल्म के लिए हामी भर दी. इस फिल्म में शाहरुख के आपोजिट कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आनेवाली हैं. फिल्म अगले साल क्रिमसम पर रिलीज होगी.