29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितारों के घर का कोना, अपने घर को लेकर भावुक होते है सितारे

सोनम कपूर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अलग घर लेकर रहेंगी. लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि पापा अनिल कपूर का घर नहीं छोड़ सकतीं, जहां उन्होंने बचपन बिताया है. अपना घर हर किसी के लिए खास होता है. बॉलीवुड के सितारे भी अपने घर को लेकर बेहद भावुक दिखते […]

सोनम कपूर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अलग घर लेकर रहेंगी. लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि पापा अनिल कपूर का घर नहीं छोड़ सकतीं, जहां उन्होंने बचपन बिताया है. अपना घर हर किसी के लिए खास होता है. बॉलीवुड के सितारे भी अपने घर को लेकर बेहद भावुक दिखते हैं. उनके घर के किसी कोने में उनका ही व्यक्तित्व सजा होता है. बॉलीवुड स्टार्स से उनके घर पर मुलाकात के दौरान अनुप्रिया अनंत ने ऐसे ही कुछ खास बातों को तलाशने की कोशिश की.

शाहरुख खान
मुंबई स्थित बैंड स्टैंड में सबसे ज्यादा भीड़ शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के पास ही नजर आती है. शाहरुख के उनके जन्मदिन के अवसर पर व होम प्रोडक्शन की फिल्मों की रिलीज पर जरूर खुलते हैं. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के रिलीज को लेकर शाहरुख ने मन्नत में मीडिया से उस जगह बातचीत की, जहां खासतौर से एक लाइब्रेरी तैयार किया है. यहां ऑफिस में उन्होंने एक खास कोना यश चोपड़ा द्वारा दी हुईं चीजों के लिए रखा है. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ शाहरुख के लिए खास फिल्म रही है. इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खास कोने में इस फिल्म से मिले अवार्ड को सम्मान के साथ सजा रखा है. शाहरुख खान ने अपनी पसंदीदा तसवीरें लगा रखी हैं. हॉकी के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी धनराज पिल्लै ने शाहरुख को अपनी सिगAेचर की गयी हॉकी दी है. उसे भी शाहरुख ने संभाल कर रखा है. शाहरुख के अंदर के कमरों की सीढ़ियों पर उन्होंने बिल क्लिंटन और हेनरी क्लिंटन की बड़ी तसवीरें लगा रखी हैं.
एक्सट्रा शॉट : शाहरुख की लाइब्रेरी में चुनिंदा किताबों के ढेर सारे कलेक्शंस हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आमतौर पर मीडिया व पत्रकारों से अपने घर ‘जनक’ स्थित ऑफिस में ही मुलाकात करते हैं. अमिताभ बच्चन को भी तसवीरों से बेहद लगाव है. अमिताभ बताते हैं कि पत्नी जया ने अब तक उनके फैन द्वारा मिली जितनी भी अच्छी तसवीरें हैं, उससे उस कमरे को सजाया है. अमिताभ बच्चन घर में सबके प्रिय हैं. इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूं तो सभी जानते हैं कि जनक ऐश्वर्य राय और अभिषेक को भेंट स्वरूप दिया गया है. लेकिन हकीकत यह है कि वहां भी अमिताभ ही तसवीरों में छाये हुए हैं. अमिताभ को जितने भी अवार्डस मिले हैं, वे सभी अमिताभ ने अपने घर में बेहद सम्मान के साथ सजा रखे हैं.
एक्सट्रा शॉट : अमिताभ अपने फैन्स को काफी महत्व देते हैं और उनसे मिले सारे तोहफे को वह घर में सजा कर रखते हैं.
जीतेंद्र :
जीतेंद्र को केवल कपड़ों में ही नहीं, बल्कि घर पर भी सादगी पसंद है. जीतेंद्र व उनकी बेटी एकता को घर पर अवार्ड सजाना पसंद नहीं. एकता अपने सारे अवार्ड अपने ऑफिस बालाजी के परिसर में रखती हैं. जीतेंद्र का घर जुहू में स्थित है और जीतेंद्र सादगी पसंद करते हैं. उनके घर पर उन्होंने सफेद और लाल रंग का कांबिनेशन रखा है. घर पर ज्यादा तसवीरें नहीं हैं. जीतेंद्र को शायद मोमबतियों से बेहद लगाव है. शायद यही वजह है कि उनके घर के हर कोने में तरह-तरह की खूबसूरत मोमबत्तिया नजर आती हैं.
एक्सट्रा शॉट : जीतेंद्र का पूरा परिवार बालाजी भगवान का भक्त है. सो, घर पर उन्होंने बालाजी भगवान की मूर्ति स्थापित कर रखी है. जीतेंद्र ने अपने घर का नाम मां कृष्णा के नाम पर रखा है.
शिल्पा शेट्टी :
शिल्पा शेट्ठी को क्रिकेट से बेहद लगाव है. सो, उनके घर में प्रवेश करते ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है. घर में शिल्पा ने इंटीरियर में पुरातात्विक पत्थरों से बनी मूर्तियों को सजा कर रखा है. चूंकि उन्हें काल्पनिक चीजों से प्यार है. आइपीएल टीम की तसवीरें और टी-शर्ट घर में नजर आती हैं. घर के अंदर ही कई झूले हैं.
एक्सट्रा शॉट : शिल्पा अभिनेत्री हैं, लेकिन उनके घर में प्रवेश करने से जिस कदर क्रिकेट को महत्व दिया गया है, ऐसा महसूस हो जाता है कि वे बिजनेस वुमन हैं.
फरहान अख्तर :
बांद्रा के बैंड स्टैंड में स्थित है फरहान अख्तर का घर. फिल्म भाग मिल्खा भाग के दौरान फरहान के घर जाने का मौका मिला. फरहान के घर का नाम विपासना है. घर में प्रवेश करते ही गौतम बुद्ध की मूर्ति है. यह स्पष्ट रूप से आपको एहसास करा देती है कि फरहान अख्तर किसी धर्म या जाति को नहीं मानते. विपासना का मतलब है उन चीजों को देखने की कोशिश है, जो कि वाकई में हैं. फरहान ने इस घर का नाम विपासना इसलिए रखा, ताकि शांति और सुकून घर में बना रहे. वाकई घर में प्रवेश करने के साथ ही आपको इसका एहसास हो जाता है. फरहान को कुत्ताें से बेहद प्यार है और उन्होंने अपने कुत्ताें के लिए खास कमरे बना रखे हैं, जिसमें शीशे जड़े हैं. फरहान आमतौर पर जहां मीडिया और पत्रकारों से मुलाकात करते हैं, उस हिस्से में हरे रंग का काफी प्रयोग किया गया है. फरहान को समुद्र और हरियाली दोनों से ही प्यार है. यह अनुमान उनसे घर के टेरिस के हिस्से को देख कर लगाया जा सकता है.
एक्सट्रा शॉट : फरहान के साथ उनके कुत्ते भी मेडिटेशन में भाग लेते हैं.
कुछ खास
त्नअनिल कपूर की पत्नी सुनिता कपूर ही पूरे घर का ख्याल रखती हैं और अनिल कपूर के घर में फिल्मी पोस्टर नजर नहीं आते. इससे स्पष्ट है कि घर पर अनिल आम जिंदगी जीना ही पसंद करते हैं.
आमिर खान इन दिनों कार्टर रोड में नये मकान फीडा वन में रह रहे हैं. वहीं पास में अभिषेक बच्चन का नेवैदया नामक घर स्थित है.
राजेश खन्ना अपने घर आशीर्वाद में दुनिया भर की तमाम लोकप्रिय शराब की बोतलें एकत्रित कर रखते थे.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा को अपने अवार्डस से बेहद प्यार है. उनके घर में प्रवेश करते ही सबसे पहले आपकी निगाह उनके अवार्डस से सजे कोने पर जाती है. प्रियंका के घर में वुडेन इंटीरियर है. उनके घर पर एक रॉयल कुर्सी है. यह कुर्सी लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स के घर नजर आती है, लेकिन प्रियंका की कुर्सी काफी भव्य है.
एक्सट्रा शॉट : प्रियंका और शाहिद कपूर पड़ोसी हैं.
सलमान खान
सलमान खान अपने घर को कंफर्ट के अनुसार ही रखना पसंद करते हैं. उन्हें बेतरतीब तरीके से रहना पसंद है. सलमान एक कमरे में ही अपने अपने अंदाज में रहना पसंद करते हैं.
एक्सट्रा शॉट : सलमान को अपने डॉगी से बेहद प्यार है. उनके डॉगी ‘माइ सन माइ जान’ के मरने पर उन्हें बेहद दुख हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें