मुंबई :कल एक खबर आयी थी कि विराट कोहली ने स्वयंवर में अनुष्का शर्मा को अपनी भावी पत्नी के रूप में चुना है, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विराट के साथ अनुष्का नहीं इलियाना होंगी.
अरे चौंकिए मत दरअसल यहां बात हो रही है उन विज्ञापन की जिसमें विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ नजर आते थे. अब उस विज्ञापन में अनुष्का की जगह इलियाना काम करेंगी.
इसका कारण यह बिलकुल नहीं है कि विराट और अनुष्का के बीच ब्रेकअप हो गया है, बल्कि इसका कारण यह है कि अनुष्का फिल्मों की शूटिंग में बहुत व्यस्त हैं. हालांकि एड फिल्म को अनुष्का ने समय देने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुईं. उसके बाद आखिरी वक्त पर अनुष्का की जगह इलियाना को लिया गया.