मुंबईः ऋतिक रौशन बॉलीवुड में अपने डांस के कारण अलग पहचान रखते है. ऋतिक अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग में अपने डांस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं. ऋतिक की कड़ी मेहनत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक गाने की शुटिंग के लिए लगातार 12 घंटे तक शुटिंग की और अपने डांस को बार- बार बेहतर करने का प्रयास किया. ऋतिक ने अपनी इस मेहनत का जिक्र सोशल साइट पर भी किया उन्होंने ट्वीट किया बैंग, बैंग के लिए पूरी रात 12 घंटे डांस करता रहा. मेरे पूरे करियर के बेहतरीन गानों में यह गाना शामिल होगा. विशाल शेखर, बॉस्को सीज़र और सिड को थैंक्स.’
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बैंग बैंग’ में रितिक रोशन के अलावा कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, डैनी और जावेद जाफरी की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। माना जा रहा है कि ‘बैंग बैंग’ हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ पर आधारित है. ऋतिक के फैंस को इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अभी से उनके इस गाने पर चर्चा शुरु हो गयी है.