चेन्नई: भाजपा नेता एच राजा के तमिल फिल्म मेर्सल को कथित रुप से ऑनलाइन देखने के आरोप पर दक्षिण भारतीय फिल्म महासंघ (एसआईएफसीसी) ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा है.
इस संबंध में मीडिया के एक वर्ग में राजा की टिप्पणी के हवाले से दी गयी खबरों का उल्लेख करते हुए एसआईएफसीसी अध्यक्ष एल सुरेश ने आज कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने इस संबंध में अपनी बात स्वीकारी थी. एसआईएफसीसी दक्षिण भारत के सभी राज्यों से स्टूडिया मालिकों, निर्माताओं, वितरकों और प्रदर्शकों की शीर्ष संस्था है.
सुरेश ने एक बयान में कहा, राजा ने मीडियाकर्मियों के सामने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने उक्त तमिल फिल्म इंटरनेट पर देखी थी जो जाहिर तौर पर फिल्म की पाइरेटेड संस्करण होगी. एसआईएफसीसी ने इस संदर्भ में पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय की शिकायत प्रकोष्ठ को शिकायत भेज दी है.
एसआईएफसीसी ने कहा कि तमिलनाडु वीडियो पाइरेसी अधिनियम के तहत भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को संबोधित करते हुए आधिकारिक पत्र लिखा है और इस पाइरेसी कानून के गंभीर उल्लंघन के लिये एच राजा के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है.