पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि विद्या बालन प्रेग्नेंसी की वजह से हमारी अधूरी कहानी छोड़ रही हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह साफ हो गया है कि विद्या ही यह फिल्म करेंगी. खुद महेश भट्ट और विद्या ने इन बातों पर विराम लगा दिया है. पिछले दिनों, अपने प्रोड्यूसर पति के साथ हॉलिडे मना कर लौटीं विद्या ने मुंबई आने के बाद इंडस्ट्री में उड़ती इन खबरों को सुना, तो सबसे पहले महेश भट्ट को फोन किया.
विद्या के फोन करने की एक खास वजह यह भी रही कि भट्ट कैंप की इस फिल्म में आशिकी 2 स्टार श्रद्धा कपूर का नाम चर्चा में था. भट्ट कैंप से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक, विदेश से लौटने के दूसरे ही दिन विद्या फिल्म के राइटर, प्रोड्यूसर महेश भट्ट से मिलीं और इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में उनके साथ लंबा डिस्कशन किया.
इस मुलाकात में फिल्म का शूटिंग शेडयूल भी फाइनल किया गया. विद्या ने जब महेश को श्रद्धा कपूर को फिल्म में लिए जाने की खबरों के बारे में पूछा, तो भट्ट साहब ने एक बयान में साफ किया कि अगर विद्या फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं होतीं, तो वह इस स्क्रि प्ट पर कभी काम शुरू नहीं करते.
विद्या की तारीफों के पुल बांधते हुए भट्ट बोले अधूरी कहानी के लिए मुझे बेहतरीन अनुभवी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो मेरी स्क्रिप्ट और अपने किरदार के साथ सौ फीसदी न्याय कर सके. मेरी नजर में आज के दौर में विद्या ही ऐसी आर्टिस्ट हैं, जो मेरी इस कसौटी पर खरी उतरती हैं. स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे भट्ट शूटिंग अगले महीने शुरू करने की प्लैनिंग कर रहे हैं.