मुंबई: फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स की सफलता के बाद निर्माता भूषण कुमार अब भूतनाथ का तीसरा पार्ट बनाने की सोच रहे हैं. भूतनाथ रिटर्न्स रिलीज के पहले विकेंड्स पर ही करीब 18 करोड़ का कलेक्शन पार किया. सोमवार को 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद भूतनाथ रिटर्न्स ने पहले चार दिनों में 22 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है.
फिल्म समीक्षकों की अच्छी वाहवाही मिलने के बाद निर्माता भूषण कुमार मन बना रहे हैं अब तीसरी भुतनाथ बनाने के लिए. उन्होंने कहा इसके लिए वह अमिताभ बच्चन से बात करेंगे. भूषण कुमार का मानना है कि सिर्फ संगीत पर ही नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी और इसकी मार्केटिंग पर भी टी−सिरीज की टीम पकड़ बना रही है.