मुंबई : करण जौहर की फिल्म ‘‘उंगली’’ इस साल सात नवंबर को प्रदर्शित हो रही है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के निर्देशक रेंसिल डीसिल्वा हैं जिसमें इमरान हाशमी, कंगना राणावत और संजय दत्त ने अभिनय किया है. डीसिल्वा इसके पहले ‘‘कुर्बान’’ फिल्म बना चुके हैं.
जौहर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘उंगली’ सात नवंबर 2014 को प्रदर्शित होगी.’’ इस फिल्म के पहले मई में प्रदर्शित होने की संभावना थी लेकिन साजिद नाडियावाला की ‘‘हीरोपंथी’’ के प्रदर्शन की तारीख से बचने के लिए इसके प्रदर्शन की तिथि स्थगित कर दी गयी. साजिद की फिल्म से जैकी श्रफ के पुत्र टाइगर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर के फिल्म में एक आइटम सांग में नजर आने की संभावना है.