मुंबई : भले ही वे मायानगरी के हिस्से हों लेकिन बॉलीवुड सेलेब्रिटी की देश में चुनावी हालात पर पूरी नजर है और वह बदलाव चाहते हैं. एक ओर लोकसभा चुनाव जहां जारी है वहीं बॉलीवुड के चर्चित चेहरे वोट देने पर जोर दे रहे हैं और अपने सपनों के भारत के बारे में अपनी राय रख रहे हैं.
चर्चित अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं, मुझे लगता है कि वर्तमान सरकार अधिकतर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. सीधे तौर पर या अपरोक्ष रुप से भ्रष्टाचार हुआ है. निश्चित तौर पर राजनीतिक तंत्र में बदलाव की जरूरत महसूस करता हूं। हमें एक स्थिर और मजबूत सरकार चाहिए। मैं सभी से वोट देने का आग्रह करता हूं। अभिनेता शाहरुख खान ने चुनावों के दौरान अपने प्रशंसकों से वोट देने की अपील की है.
शाहरुख ने कहा, हम एक खुशहाल देश में रहना चाहते हैं. टीवी पर चीजें देखने और लोगों के बारे में पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि वे अपना वोट किसे दें अथवा नहीं दे उसके लिए वे काफी समझदार हैं.अदाकारा दीपिका पादुकोण ने उम्मीद जतायी कि नेताओं की ओर से किये गए वादे इस बार पूरे होंगे. उन्होंने कहा,मुझे लगता है कि हमें (राजनीतिक तंत्र में) बदलाव की जरुरत है. मेरी राय में यह अधिकतर लोगों की राय है.
अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने बेहतर और स्वच्छ भारत को लेकर अपनी उम्मीद जाहिर की है. उन्होंने कहा, मैं चाहूंगी कि भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो जाये. हर कोई इस समस्या तथा पेट्रोल कीमतों से परेशान है. सोनाक्षी ने कहा, एक राष्ट्र के तौर पर हम बदलाव चाहते हैं और इस पर गंभीर हैं.
मुझे लगता है कि यह बदलाव का समय है और बदलाव आयेगा. सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले प्रकाश झा को लगता है कि भारत को आज आधुनिक गांधी की सख्त जरूरत है. निर्देशक के रुप में अपनी अंतिम फिल्म सत्याग्रह में उन्होंने भ्रष्टाचार और अन्यायपूर्ण तंत्र के खिलाफ मध्य वर्ग के आंदोलन को दिखाया था.
अभिनेता सनी देओल का भी मानना है कि देश में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमें बदलाव चाहिए. हमें जरूरत है ऐसे लोगों की जो सकारात्मक हों और जरूरी कदम उठा सके.
अदाकार आमिर खान ने पिछले महीने सत्यमेव जयते 2 शो के अंतिम एपिसोड में वोटिंग की महत्ता को रेखांकित किया.इश्कजादे से चर्चित हुए अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा, मैं वोट देने जा रहा हूं और मुझे लगता है वोट करना हरेक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है. वोटिंग से सही लोगों को सत्ता में लाने में मदद मिलेगी नहीं तो हमें इसकी शिकायत का कोई अधिकार नहीं है. अभिनेता वरुण धवन कहते हैं, वोटिंग केवल जिम्मदारी ही नहीं बल्कि एक ड्यूटी भी है. एक नागरिक के तौर पर हमें अपने देश की फिक्र होनी चाहिए और वोटिंग उस दिशा में पहला कदम है.