मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर औरकैटरीनाकैफ की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है. रणवीर कपूर आजकल नए आशियाने की तलाश में हैं. बताया जा रहा है कि इसके पीछे वजह हैंकैटरीनाकैफ.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि रणबीर कपूर इन दिनों बांद्रा-जुहू के बीच घर ढूंढ़ रहे हैं, जहां वो शादी के बाद कैटरीना संग शिफ्ट होना चाहते हैं. खबर है कि रणवीर के पापा ऋषि कपूर को कैटरीना का घर आना पसंद नहीं है. कहा जा रहा है कि इस बात को लेकर रणवीर और ऋषि कपूर में काफी बहस हुई.
गौरतलब हो कि लंबे अरसे से रणबीर कपूर औऱ कैटरीना कैफ के प्रेम-प्रसंग की बातें हो रही हैं. पिछले दिनों तो खबर आयी थी कि दोनों साल 2015 में शादी करने जा रहे हैं. हालांकि कैट और रणवीर ने इस खबर को बकवास बताया था.रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘रॉय’, ‘बॉम्बे वेल्वेट’ और ‘जग्गा जासूस’ की वजह से काफी बिजी हैं. इसलिये उन्होंने कई प्रॉपर्टी डीलरों को उनके लिए नया घर ढूंढ़ने को कहा है.