जयपुर : अपनी आने वाली फिल्म ‘टू स्टेट्स’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने पिंकसिटी जयपुर में लोगों को इंटरेक्ट किया. अपनी मोहक अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली आलिया इन दिनों अभिनय के साथ-साथ कुछ और काम भी कर रही है.
आलिया ने अभिनय के साथ-साथ समाज सेवा का जिम्मा भी उठाया है. अपनी आगामी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में आलिया अभिनेत्री-फिल्म निर्देशक रेवती के साथ काम किया है. इस फिल्म में रेवती, आलिया की मां की भूमिका में हैं. गौरतलब हो कि फिल्म मशहूर लेखक चेतन भगत के उपन्यास से प्रेरित है.