मुंबई : बॉलीवुड की एक कम चर्चित अभिनेत्री भैरवी गोस्वामी चर्चा में है. वह अपने उन ट्वीट्स के लिए चर्चा में आयी हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि बाॅलीवुड में आने वाली लड़कियों फिल्मों के काम पाने के लिए पहले निर्माता-निर्देशक से शारीरिक संबंध बनाती है और दस साल बाद कहती हैं कि उनका यौन शोषण हुआ है. भैरवी का विवादों से चोली-दामन का साथ है और ऐसा ट्वीट उन्होंने पहली बार नहीं किया. इससे पहले वे बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन पर भद्दा ट्वीट कर चुकी हैं. उन्होंने तब वह ट्वीट बड़बोले कमाल आर खान द्वारा किये गये ट्वीटकेबाद किया था. कमाल भी अपने कामकाज से ज्यादा ट्वीट को ही लेकर चर्चा में रहते हैं और लगता है भैरवी गोस्वामी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल चुकी हैं.
It’s interesting 2note actresses sleep 2get wrk(let’s nt deny that), get famous then say they were molested 10yrs ago.
— BHAIRAVI GOSWAMI (@bhairavigoswami) October 11, 2017
भैरवी गोस्वामी के पिता हाफ बंगाली औरहाफ दक्षिण भारतीय हैं. 12 नवंबर 1984 को जन्मी भारत में कम ही समय गुजारा है. वे जब छह साल की थीं, तभी ब्रिटेन चली गयीं थी और अपने देश तब लौटीं जब वे बड़ी हो गयीं और उन्हें माडलिंग व अभिनय में कैरियर बनाना था. वे पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं और पेंटालून मॉडल प्रतियोगिता की विजेता रहीं हैं, साथ ही एएक्सएन हॉट एंड वाइल्ड की रनर अप रही हैं. एक बड़े अंगरेजी अखबार ने उन्हें भारत का पेरिस हिल्टन बताया जो उन्हीं की तरह सोशलाइज पसंद करती हैं. टेलीविजन में काम करने के बाद 2012 से वे फिल्मों में काम कर रही हैं और मिस्टर भाटी ऑन छुट्टी, हेट स्टोरी, माइ फ्रेंट गणेश व भेजा फ्राइ जैसी फिल्में उन्होंने की है.
इसी साल जुलाई में कृति सैनन ने फिल्म मुबारका को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह बेड पर डांस करती दिखती हैं. इस वीडियो पर कमाल आर खान ने ट्वीट किया – ये देखो कृति बेचारी राब्ता के फ्लॉप होने के बाद मेंटली डिस्टर्व हो गयी है. यह बाद 22 जुलाई की है. इसके कुछ घंटे बाद भैरवी गोस्वामी ने इस पर ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया – सचमुच वह एक विक्षिप्त महिला की तरह व्यवहार कर रही है, वह कैसे अभिनेत्री बन गयी…यहां तक की कॉलेज स्टूडेंट उनसे बेहतर दिखती हैं.
https://twitter.com/bhairavigoswami/status/888815919857905664?ref_src=twsrc%5Etfw