नयी दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस सप्ताह में निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं.इकहत्तर वर्षीय अभिनेता ने पहले बाल्की की ‘चीनी कम’ फिल्म में काम किया था जहां उन्होंने लंदन में एक शेफ का किरदार निभाया था और ‘पा’ फिल्म में प्रोजेरिया से ग्रस्त बच्चे की भूमिका की थी.
बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखा, ‘‘…सुदूर विश्व के लोगों से मिलने पहुंचा, प्रशसंक लंबे समय से निजी अंर्तसंवाद की इच्छा प्रकट कर रहे थे… उसके शीघ्र बाद बाल्की की फिल्म के लिए लुक टेस्ट के लिए मेकअप रुम पहुंचा जिसे मैं अगले सप्ताह शुरु कर रहा हूं. ’’ इस नई फिल्म में तमिल सुपर स्टार कमल हसन की बेटी अक्षरा और दक्षिणी अभिनेता धनुष भी नजर आएंगे.