मुंबई:विराट से रिश्ता है. पर दोस्ती का, यह दोस्ती कितनी दूर तक जाती है, यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन अनुष्का का कहना है कि फिलहाल वह सिर्फ दोस्त हैं. अनुष्का का साफ कहना है कि उनके बारे में वह कोई भी बात नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके कई दोस्त हैं. जिन्हें वह एसएमएस भेजती रहती हैं. लेकिन इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं कि वह उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों तक तो सुनने में आया था कि ये दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बता रहे थे, लेकिन अब मामला दोस्ती से आगे पहुंचते हुए अफेयर को भी पार कर गया हैं. इन दोनों का हाल यह है कि अनुष्का और विराट को कई बार एक साथ देखा गया जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि इन दोनों के बीच लव खिचडी पक रही है, लेकिन अनुष्का ने इन सब खबरों को बकवास बताते हुए कहा प्यार जैसा कुछ नहीं हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है और कुछ नहीं. अब खबर आई की विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने जोधपुर पहुंचे.
जी हां, ढाका में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के हाथों हारने के दो दिन बाद विराट कोहली मंगलवार को अनुष्का से मिलने आए थे. आपको बता दे कि अनुष्का यहां फिल्म "एनएच 10" की शूटिंग के सिलसिले में आई हैं. शेड्यूल के अनुसार उन्हें बुधवार को जोधपुर पहुंचना था, लेकिन विराट ढाका से दिल्ली होते हुए जोधपुर पहुंचे तो वह भी मुंबई से एक दिन पहले ही आ गईं. बाद में दोनों खेजडला फोर्ट पहुंचे जहां देर रात तक साथ-साथ रहे। लाइन प्रोड्यूसर ज्ञानेंद्र सिंह राठौड ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होगी.