मुंबई:पाकिस्तान के विख्यात शास्त्रीय गायक उस्ताद हामिद अली खान ने हिंदी फिल्म ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ के लिए पहली बार गीत गाया है. विजय राज के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए 61 वर्षीय गजल गायक ने एक भावुक गीत ‘कलेजे में लग जाती तो क्या होता’ गीत गाया है. फिल्म की कहानी भारत-पाक विभाजन पर आधारित है.
यह फिल्म प्रख्यात कवि और गीतकार गुलजार प्रस्तुत कर रहे हैं और दो मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. फिल्म के संगीतकार संदेश शांडिल्य ने बताया कि हाल ही में अमृतसर के एक समारोह में उस्ताद हामिद अली खान से हम लोगों की मुलाकात हुई. जब हम लोगों ने उनसे अपने फिल्म के लिए एक गीत गाने का आग्रह किया तब वह यह सुनकर की गुलजार साहेब इस फिल्म से जुड़े हुए हैं, गीत गाने के लिए तैयार हो गये.