मुंबई:युवा दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का एक्सीडेंट हो गया है. वे बाइक से गिर गयीं हैं. खबरों की माने तो अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक से फिसल गयीं हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आयी है. श्रद्धा एकता कपूर की फिल्म ‘एक विलेन’ की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान अपने साथी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक से फिसल गईं.
सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा बुलेट पर सवार होकर फिल्म के लिए एक सीन शूट कर रही थीं, तभी वे बाइक से गिर पड़ी. हालांकि श्रद्धा ने ड्राइविंग की खास ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन लगता है श्रद्धा बाइक संभाल नहीं पाईं. इस सीन में श्रद्धा को अपने हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बुलेट पर रेस करनी थी. लेकिन श्रद्धा ने जैसे ही अपनी रफ्तार तेज की, वे गिर पड़ी.