न्यूयार्क:समाजसेवी संपत देवी पाल के जीवन पर बना वृत्तचित्र यहां 14वें न्यूयार्क भारतीय फिल्म समारोह में दिखाया जायेगा. पांच से 10 मई तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में पाकिस्तान और श्रीलंका सहित दक्षिण एशिया से 34 पुरस्कार प्राप्त और समीक्षकों द्वारा सराही गयी फिल्में दिखायी जायेंगी. ‘गुलाबी गैंग’ का निर्देशन निशिता जैन ने किया है.
यह फिल्म बालिका वधू और पूर्व सरकारी स्वास्थ्यकर्मी पाल के जीवन पर आधारित है. पाल ने वर्ष 2006 में गुलाबी साड़ी वाली महिला समूह का निर्माण किया था जो उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश में महिला अधिकारों के लिए कार्य करता है. इस समारोह में जिन फिल्मों और वृत्तचित्रों को दिखाया जायेगा, उनमें नागेश कुकूनूर की ‘लक्ष्मी’ और गुरिंदर चड्डा की ‘भाजी ऑन द बीच’ का भी प्रदर्शन किया जायेगा.