मुंबई : फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की अभिनेत्री कृति सेनन ने एक कार्यक्रम के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर बॉडी शेमिंग तक कई चीजों पर खुलकर अपने विचार रखे. कृति ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ना तो उनका कोई गॉडफादर है और ना ही उन्हें कभी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं इस प्रोफेशन में आने के पहले इंजीनियर थी और इंजीनियरिंग के फील्ड से बॉलीवुड में आना काफी बड़ा बदलाव था.
कृति ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज होती है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कहीं और भी इस तरह की बात नहीं होती. उन्होंने कहा कि होती भी है तो ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा. मैं एक एजेंसी से जुड़ी और भगवान की कृपा से मुझे कभी इन चीजों से वास्ता नहीं पड़ा.
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति को बॉडी शेमिंग और एक्टिंग को लेकर भी काफी क्रिटिसाइज किया गया था. इस संबंध में कृति ने कहा कि असफलता से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह तो आपको और मजबूत बनाते जाती है. किसी को भी यह कहने का मौका नहीं देना चाहिए कि आप इसे नहीं कर सकते हो.