‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी मंदाना करीमी एकबार फिर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चाओं में हैं. मंदाना ने इसी साल जनवरी में अपने बिजनेस ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी. इसके बाद खबरें आई कि पहले कोर्ट मैरिज और फिर शानदार शादी के साथ इस प्यार भरे बंधन में शादी के 6 महीने बाद ही उथल-पुथल शुरू हो गयी है. मंदाना ने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव उन्हें जबरदस्ती हिंदू बनाना चाहता था. इसके बाद मंदाना ने यह कहते हुए अपना केस वापस ले लिया कि उनके और गौरव के बीच सबकुछ ठीकठाक है.
अब हाल ही में मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है, मैं कई काली रातें काटी हैं. वो पूरी तरह से ठीक है क्योंकि उसे अपना प्यार अपना परिवार मिल गया है.’ इससे पता चलता है कि मंदाना की शादी टूट चुकी है. वहीं अंग्रेजी वेबचाइट स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम ने मंदाना करीमी के एक दोस्त से बातचीत की. उसने मंदाना की शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. दोस्त का कहना है कि मंदाना से नौकरानी तरह बर्ताव किया जाता था. वो अक्सर बताती थी कि उसे छोटे कपड़े नहीं पहनने दिये जाते थे.’
दोस्त ने यह भी बताया कि,’ यहां तक कि उसे स्पा या कहीं भी बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. मंदाना की सास हमेशा यही चाहती थी कि वो बस सिर्फ किचन में ही रहे. मंदाना फैशन वर्ल्ड से है ऐसे में उसका ऐसे माहौल में दम घुटने लगा था. अच्छा हुआ वो प्रेग्नेंट नहीं हुई वर्ना उसकी जिंदगी और भी मुश्किल हो जाती.’ जब मंदाना ने ससुराल वालों के खिलाफ आवाज उठाई तो गौरव ने उनसे बात भी करना बंद कर दिया. यहां तक कि मंदाना को पहचानने से भी मना कर दिया.
गौरव के बर्ताव से ऐसा लगता था जैसे वो अपनी मां के पुराने विचारों को प्रमोट कर रहे हैं. जब इस बारे में मंदाना से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा,’ आपको यह सब किसने बताया. मुझे अकेला छोड़ दें. मैं अब इन सब से बाहर निकल आई हूं.’
बताया जा रहा था कि मंदाना को परिवार की इज्जत की बात कहते हुए एक्टिंग करियर छोड़ने को भी कहा गया था. चीजें तब और भी ज्यादा बिगड़ गई जब गौरव ने मंदाना को घर में आने से मना कर दिया.
बता दें कि यह मंदाना करीमी की दूसरी शादी है. इससे पहले 2011 में ललित तेहलान संग उन्होंने शादी की थी. यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया. हालांकि मंदाना ने ललित संग शादी की खबरों का खंडन किया था लेकिन दोनों की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट मीडिया में लीक हो गया था.