मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ मिलकर पटौदी पैलेस का नवीकरण कराने में व्यस्त हैं.रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 2’ और कई विज्ञापनों की शूटिंग का बहुत व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद भी करीना अपनी सास के साथ मिलकर अपने स्वाद के अनुसार 10 कमरों के पटौदी पैलेस का नवीकरण करा रही हैं.
सूत्र ने बताया, ‘‘ शूट और सफर का अति व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद भी करीना पटौदी पैलेस की पुरानी शानो शौकत वापस लाने के लिए किए जा रहे काम को लेकर उत्साहित हैं. वह और शर्मिला दोनों इस काम में काफी दिलचस्पी ले रही हैं.’’ हाल ही में करीना और शर्मिला ने पैलेस की नवीकरण योजना को लेकर पटौदी में दो दिन बिताए.