22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइफस्टाइल ने दीपिका पादुकोण को बनाया ब्रांड एंबेसडर

नयी दिल्ली : लाइफस्टाइल इंटरनेशनल ने आज अपने घरेलू कपडों के ब्रांड ‘मेलांगे’ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के सहयोगी उपाध्यक्ष श्रीनिवासन राव ने बताया, ‘‘घरेलू कपडों में पश्चिमी पहनावों का उपयोग बढ रहा है. इसलिए हमने अपने घरेलू कपडों के ब्रांड ‘मेलांगे’ के लिए दीपिका पादुकोण […]

नयी दिल्ली : लाइफस्टाइल इंटरनेशनल ने आज अपने घरेलू कपडों के ब्रांड ‘मेलांगे’ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के सहयोगी उपाध्यक्ष श्रीनिवासन राव ने बताया, ‘‘घरेलू कपडों में पश्चिमी पहनावों का उपयोग बढ रहा है. इसलिए हमने अपने घरेलू कपडों के ब्रांड ‘मेलांगे’ के लिए दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं.’’ उल्लेखनीय है कि वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान मेलांगे की कुल आय 100 करोड रुपये रही, जबकि इसी अवधि में लाइफस्टाइल की कुल आय 2,500 करोड रुपये रही. राव ने बताया, ‘‘हमें लोगों में ‘मेलांगे’ के प्रति आकर्षण दिख रहा है. हमें अगले वित्तवर्ष में इस ब्रांड की वृद्धि दर दोहरे अंकों में रहने की उम्मीद है.’’ कंपनी अप्रैल के मध्य से दीपिका पादुकोण के साथ अपना विज्ञापन अभियान शुरु करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें