मुम्बई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस बात से खुश है कि भारत भ्रष्टाचार से मुक्ति की ओर अग्रसर है. वह अगले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक परिवर्तन की आशा करती हैं.सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुधन सिन्हा बिहार से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं.सोनाक्षी ने कहा कि लोग भ्रष्टाचार के आधारभूत समस्याओं से परेशान हैं. भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए. पेट्रोल के दाम कम होने चाहिए. सोनाक्षी अभिनेत्री होने पर खुश है और राजनीति में आने से इंकार किया है. उन्होंने अपने पिता के राजनीतिक विचारधारा को सामने रखा.
उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा पार्टी के लिए अच्छा काम किया है. नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछने पर सोनाक्षी ने बताया कि देश बदलाव चाह रही है और इसके प्रति गंभीर है. मैं समझती हूं कि यह बदलाव का समय है और बदलाव आयेगा.सोनाक्षी ने कहा कि वास्तव में यहां कोई राजनीतिक आदर्श नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के लिए प्रचार नही करना चाहती लेकिन वे आशा करती है कि वह राजनीति में अच्छा करेंगे.
सोनाक्षी का कहना है कि लोग मेरे पिता से ज्यादा मुझसे आशा करते हैं. मेरे पिता को मेरी जरुरत नही है. मै राजनीतिक व्यक्ति नही हूं. मुझे वहां जाने की जरुरत नही है. मेरा काम यहां रहकर काम करना है. एक बेटी के रुप में मैं अपने पिता का समर्थन करती हूं.