Advertisement
”मैं तेरा हीरो” डेविड धवन का बासी तड़का
।।अनुप्रिया अनंत।। फिल्म : मैं तेरा हीरो, कलाकार : वरुण धवन, इलियाना डिक्रूज, नरगिस फाकरी, अरुणोदय अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला निर्देशकःडेविड धवन, रेटिंग 2 स्टार डेविड धवन हास्य फिल्में बनाने में माहिर रहे हैं. उन्होंने गोविंदा व सलमान के साथ कई हिट फिल्में बनायी है. वह अपने बेटे वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो […]
।।अनुप्रिया अनंत।।
फिल्म : मैं तेरा हीरो, कलाकार : वरुण धवन, इलियाना डिक्रूज, नरगिस फाकरी, अरुणोदय अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला
निर्देशकःडेविड धवन, रेटिंग 2 स्टार
डेविड धवन हास्य फिल्में बनाने में माहिर रहे हैं. उन्होंने गोविंदा व सलमान के साथ कई हिट फिल्में बनायी है. वह अपने बेटे वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में उन्होंने सलमान व गोविंदा के पुट डाल दिये हैं. फिल्म के कहानी में कुछ नयापन है और न ही प्रस्तुतीकरण में. फिल्म की कहानी दक्षिण के एक गांव से शुरू होती है. शीनू खुद को साबित करने के लिए बेंगलुरु चला जाता है. वहां उसे सुनैना से प्रेम हो जाता है. कहानी में टि¦स्ट आता है. शीनू के प्यार में गैंगस्टर की बेटी पड़ जाती है. इसके बाद कहानी भारत से बैंकॉक पहुंच जाती है, जो केवल डेविड जैसे निर्देशकों की फिल्मों में ही हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement