कोलकाता:बॉलीवुड सिंगर और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ सिटीजन फोरम ने पुलिस थाने में उन पर शराब पीकर मंदिर जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. सुप्रियो ने इसे गंदी राजनीति करार देते हुए कहा कि वह कभी शराब नहीं पीते. चुनाव प्रचार के दौरान सुप्रियो एक मंदिर में गये थे.
इससे पहले उनके फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हुई ‘ड्रिकिंग वोदका.’ इस पोस्ट के बाद फोरम ने सुप्रियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. आसनसोल (दक्षिण) पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है, इसकी जांच चल रही है. इधर, बाबुल ने आरोपों को खारिज किया है. कहा कि चाजिर्ग के लिए वह अपना फोन छोड़ कर गये और लौटे, तो फेसबुक पर यह पोस्ट दिखी. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा जन समर्थन मिल रहा है, जिससे विरोधी परेशान हैं. फेसबुक पर सुप्रियो ने लिखा, ‘मैं बीयर या वाइन नहीं पीता. किसी ने मेरे साथ मजाक किया और मैसेज टाइप कर लिया.’